ब्यूरो: Gomti Book Festival: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में गोमती पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने बच्चों को किताबें और चॉकलेट दी। कार्यक्रम के दौरान एक बच्ची ने सीएम योगी से कहा, "आपके जैसा मुख्यमंत्री देश को मिलना चाहिए।" यह सुनकर सीएम योगी मुस्कुराए और कहा, "देश को पीएम मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना चाहिए, मुझ जैसा नहीं।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...तकनीक का इस्तेमाल पहले मनुष्य करता था लेकिन आज हम उस स्थिति में है जब तकनीक खुद हमारा इस्तेमाल कर रही है... एक औसत युवा के प्रतिदिन 6 घंटे डिजिटल प्लैटफॉर्म पर बीतते हैं। अगर ये समय वे किसी सार्थक प्रयास के लिए… https://t.co/EkIc5k8vaD pic.twitter.com/Z7aBoOk6O7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पुस्तक मेले का भ्रमण किया। सीएम योगी ने पुस्तक मेले में संबोधित करते हुए कहा कि गोमती नदी के तट पर यह अभिनव प्रयास है। बच्चों को पाठ्यक्रम की किताबों के साथ रचनात्मक किताबें भी देनी चाहिए। इस वजह से उनके भीतर नए भाव पैदा होंगे। सीएम योगी के पुस्तक मेले में आने पर नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक ने कहा कि सीएम योगी अपने कार्यक्रम को रद्द करके यहां पर आए हैं, यह बड़ा संदेश है।
आज सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर लोग पहुंचने लगे थे। शहरवासियों के लिए पुस्तक मेले में एंट्री फ्री है। पुस्तक मेला से सीएम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। यहां सीएम योगी ने प्रदेश की पहली ईवी डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।