ब्यूरो: UP News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिया गया विवादित बयान का मुद्दा गर्मा गया है। खड़गे ने सीएम योगी के भगवा वस्त्रों को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके बयान की आलोचना की जा रही थी। वहीं अब सीएम योगी ने खुद खड़गे को जवाब दिया है।
सीएम योगी ने मंगलवार महाराष्ट्र के अचलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि मैं एक योगी हूं और योगी के लिए देश पहले होता है। लेकिन खरगे जी, आपके लिए पहले कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति है।
खरगे का बयान
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने झारखंड की एक चुनावी रैली में सीएम योगी को लेकर कहा था कि कई साधु अब राजनेता बन गए हैं और गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं, लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। खड़गे ने कहा था, "बटेंगे तो कटेंगे" जैसा बयान कोई साधू का बयान है क्या? कोई साधू ऐसा बयान नहीं दे सकता। ये बता आतंकी कह सकते हैं, आप नहीं। कोई नाथ संप्रदाय का साधू ऐसी बात कर ही नहीं सकता। हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वाले नहीं हैं।