Saturday 3rd of January 2026

CM Yogi In Gorakhpur: गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे CM योगी, 271 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 03rd 2023 11:23 AM  |  Updated: November 03rd 2023 11:23 AM

CM Yogi In Gorakhpur: गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे CM योगी, 271 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात

ब्यूरोः आज यानी शुक्रवार से सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जिले को करीब 271 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे और डीवीएन पीजी कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। संगोष्ठी के बाद सीएम योगी भाजपा क्षेत्रीय स्तर की अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में भाग लेंगे। 

जिले को इतने करोड़ की सौगात देंगे सीएम

सीएम योगी के दौरे को लेकर भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे चंपा देवी पार्क जाएंगे। वहां पर वह भाजपा के क्षेत्रीय स्तर की अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 6 कार्यदायी संस्थाओं की 221.10 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 89 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 8 कार्यदायी संस्थाओं की 49.48 करोड़ रुपये की लागत वाली 51 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इन कार्यदायी संस्थाओं की परियोजनाओं को करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की 4, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन की 8, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 6, यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड की 1, नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड की 20 और जल निगम ग्रामीण की 50 परियोजनाओं को लोकार्पित करेंगे। इसके साथ यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, सीएण्डडीएस (14), पुलिस आवास निर्माण निगम, यूपी सिडको, यूपीसीएलडीएफ, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और कार्यदायी संस्था नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड की परियोजनाओं को शिलान्यास करेंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network