Sunday 27th of April 2025

CM योगी का पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को अल्टीमेटम, बोले- 'अगर किसी ने छेड़ा तो...'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 26th 2025 06:10 PM  |  Updated: April 26th 2025 06:10 PM

CM योगी का पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को अल्टीमेटम, बोले- 'अगर किसी ने छेड़ा तो...'

ब्यूरो: UP News:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर में अपने भाषण के दौरान पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर किसी ने छेड़ा, तब उसे छोड़ेगा भी नहीं। साथ ही, सीएम योगी ने इस कृत्य की निंदा की और पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

 

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि सभ्य समाज में अराजकता और आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है। भारत सरकार की सुरक्षा, सेवा और सुशासन का जो मॉडल है, वह विकास पर आधारित है। गरीब कल्याण पर आधारित है और सबकी सुरक्षा पर आधारित है, लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा, तो उसके लिए जोरी टॉलरेंस नीति के अंतर्गत जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उस भाषा में जवाब देने के लिए आज एक नया भारत तैयार है। पीएम मोदी के नेतृत्व में यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर किसी ने छेड़ा, तब उसे छोड़ेगा भी नहीं।

 

सपा और कांग्रेस लोगों को बांटने का काम करती है- सीएम योगी  

लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा हो या कांग्रेस, ये जाति के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं। इन लोगों की राजनीति ऐसी है कि एक तरफ तो छत्रपति महाराज का अपमान करते हैं और एक तरफ क्रूर औरंगजेब और बाबर का महिमामंडन करते हैं। औरंगजेब के बारे में कहते हैं कि वह हिंदुओं पर जजिया कर लगाता था और मंदिरों को तोड़ने का काम करता था। सपा राणा सांगा जैसे योद्धा का अपमान करती है और बाबर का महिमामंडन करती है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network