Wed, Sep 27, 2023

सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा रद्द

By  Shagun Kochhar -- July 22nd 2023 11:49 AM
सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा रद्द

सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा रद्द (Photo Credit: File)

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है. अब सीएम योगी अगले हफ्ते वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं.


सीएम का दौरा रद्द

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को वाराणसी दौरा प्रस्तावित था. उन्हें अधिकारियों संग बैठक कर बाढ़ की तैयारी की समीक्षा करनी थी. वहीं सीएम मेयर, पार्षद और भाजपा पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करने वाले थे. इसके अलावा सीएम ने कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य से भी मुलाकात करनी थी. इसके अलावा सीएम को सिगरा के रुद्राक्ष कन्वेंशन हाल में आयोजित इंटरनेशनल टेंपल एक्सपो में भी शामिल होना था.


अगले सप्ताह सीएम आ सकते हैं वाराणसी

वहीं अब सीएम योगी अगले सप्ताह वाराणसी आ सकते हैं. सीएम वाराणसी में बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. 

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो