Friday 22nd of November 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा: सीएम ने नहीं किए बांके बिहारी मंदिर के दर्शन, नोएडा के लिए हुए रवाना

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 25th 2023 10:56 AM  |  Updated: June 25th 2023 10:56 AM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा: सीएम ने नहीं किए बांके बिहारी मंदिर के दर्शन, नोएडा के लिए हुए रवाना

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मथुरा दौरे का दूसरा दिन था. मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन नहीं किए और सीएम वृंदावन से नोएडा के लिए रवाना हो गए.

जानकारी के मुताबिक, तय कार्यक्रम से 1 घंटा बाद सीएम योगी आदित्यनाथ श्री कृष्ण जन्मस्थान पहुंचे. इससे पहले सीएम योगी ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि में मंदिर प्रशासन ने सीएम का माला पटुका पहनाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी ने भगवान के दर्शन किए और विधि विधान से पूजा अर्चना की.

संतों के साथ हुई बैठक

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन पहुंच कर संतों के साथ बैठक की. संतों के साथ बांके बिहारी कॉरिडोर, बंदरों की समस्या और वृंदावन मथुरा में हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांके बिहारी कॉरिडोर के जल्द बनने को लेकर आश्वासन भी दिया. 

सीएम ने नहीं किए बांके बिहारी मंदिर के दर्शन

वहीं भीड़भाड़ और मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन नहीं किए और सीएम वृंदावन से नोएडा के लिए रवाना हो गए.

208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मथुरा दौरे के पहले दिन कान्हा की नगरी मथुरा में 208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम ने इस दौरान पीएम मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. इस मौके पर सांसद हेमा मालिनी, गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित सभी विधानसभाओं के विधायक मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रजवासियों को विकास की 80 परियोजनाओं का तोहफा दिया. इसमें 121 करोड़ रुपये की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जबकि 86 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इस मौके पर सीएम ने नौ साल बेमिसाल, भारत हुआ खुशहाल से केंद्र में भाजपा सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियां गिनाने की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में नौ साल उपलब्धियों के भरे रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्धारित समय के आधार पर एडीजी जॉन और जिले के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और जनपद की समस्याओं को लेकर बैठक की. कार्यों के साथ बैठक लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे जहां उन्होंने भगवान के दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना की और लाइट एवं साउंड शो का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network