मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा: सीएम ने नहीं किए बांके बिहारी मंदिर के दर्शन, नोएडा के लिए हुए रवाना
मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मथुरा दौरे का दूसरा दिन था. मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन नहीं किए और सीएम वृंदावन से नोएडा के लिए रवाना हो गए.
जानकारी के मुताबिक, तय कार्यक्रम से 1 घंटा बाद सीएम योगी आदित्यनाथ श्री कृष्ण जन्मस्थान पहुंचे. इससे पहले सीएम योगी ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि में मंदिर प्रशासन ने सीएम का माला पटुका पहनाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी ने भगवान के दर्शन किए और विधि विधान से पूजा अर्चना की.
संतों के साथ हुई बैठक
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन पहुंच कर संतों के साथ बैठक की. संतों के साथ बांके बिहारी कॉरिडोर, बंदरों की समस्या और वृंदावन मथुरा में हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांके बिहारी कॉरिडोर के जल्द बनने को लेकर आश्वासन भी दिया.
सीएम ने नहीं किए बांके बिहारी मंदिर के दर्शन
वहीं भीड़भाड़ और मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन नहीं किए और सीएम वृंदावन से नोएडा के लिए रवाना हो गए.
208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मथुरा दौरे के पहले दिन कान्हा की नगरी मथुरा में 208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम ने इस दौरान पीएम मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. इस मौके पर सांसद हेमा मालिनी, गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित सभी विधानसभाओं के विधायक मौजूद रहे.
लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की पावन भूमि, जनपद मथुरा में ₹208 करोड़ की 80 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/Fe8mDRv5DT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 24, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रजवासियों को विकास की 80 परियोजनाओं का तोहफा दिया. इसमें 121 करोड़ रुपये की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जबकि 86 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इस मौके पर सीएम ने नौ साल बेमिसाल, भारत हुआ खुशहाल से केंद्र में भाजपा सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियां गिनाने की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में नौ साल उपलब्धियों के भरे रहे हैं.
भगवान श्रीकृष्ण और यमुना मइया के आशीर्वाद से अभिसिंचित जनपद मथुरा के वासियों को आज ₹208 करोड़ की 80 विकास परियोजनाओं की सौगात प्रदान की गई है।डबल इंजन की सरकार में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और जन सुविधाओं के आधुनिकीकरण-सुदृढ़ीकरण के साथ ही ब्रज क्षेत्र के पावन तीर्थों को भी… pic.twitter.com/bNrpfqib3x
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 24, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में 'नए भारत' ने नई पहचान अर्जित की है... pic.twitter.com/rKKHzTKMzF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 24, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्धारित समय के आधार पर एडीजी जॉन और जिले के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और जनपद की समस्याओं को लेकर बैठक की. कार्यों के साथ बैठक लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे जहां उन्होंने भगवान के दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना की और लाइट एवं साउंड शो का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
मथुरा में आयोजित Light & Sound Show में... https://t.co/rO4HEjGiQS
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 24, 2023