Saturday 1st of November 2025

सीएम योगी की बच्चों से अपील- स्मार्टफोन की जगह अच्छी किताबों में करें समय का निवेश

Reported by: Gyanedra Shukla  |  Edited by: Atul Verma  |  November 01st 2025 03:28 PM  |  Updated: November 01st 2025 04:03 PM

सीएम योगी की बच्चों से अपील- स्मार्टफोन की जगह अच्छी किताबों में करें समय का निवेश

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (डीडीयू) में आयोजित गोरखपुर पुस्तक महोत्सव 2025 का सीएम योगी ने शुभारंभ किया है. ये पुस्तक मेला 1 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) और डीडीयू यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने स्कूली बच्चों को किताबें वितरित की और उनसे संवाद भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति की सबसे सही मार्गदर्शक और सच्ची साथी अच्छी किताबें होती हैं. उन्होंने भारत की श्रवण परंपरा और गुरु-शिष्य परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे ऋषियों ने ज्ञान को लिपिबद्ध कर आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने की अद्भुत परंपरा विकसित की।

जब नागरिक पढ़ते हैं तभी देश आगे बढ़ता है- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि ये पुस्तक महोत्सव आने वाले 9 दिनों तक 200 से अधिक स्टॉलों के जरिए गोरखपुर और पूर्वी यूपी के लोगों को अपनी रुचि की किताबें खरीदने का शानदार मौका देगा. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम मोदी हमेशा कहते हैं 'वेन सिटिजन, कंट्री लीड' यानि जब नागरिक पढ़ते हैं, तभी देश आगे बढ़ता है. उन्होंने साहित्यकार फिराक गोरखपुरी, मुंशी प्रेमचंद, प्रो. विश्वनाथ त्रिपाठी जैसे लेखकों का स्मरण किया और हाल ही में दिवंगत साहित्यकार श्रीराम दरस मिश्र को श्रद्धांजलि दी।

डबल इंजन की सरकार पुस्तकालयों का बिछा रही है जाल- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि किताबें हमेशा नई प्रेरणा देती हैं, हमें उनसे जुड़ना चाहिए. अगले 9 दिनों में यहां कई विमर्श, परिचर्चा, पुस्तकों के विमोचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. गोरखपुर यूनिवर्सिटी के साथ शहर की सभी संस्थाओं को इसमें भागीदारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्यभर में पुस्तकालयों का जाल बिछा रही है। प्रदेश की 57,600 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालयों के साथ पुस्तकालय स्थापित किए गए हैं। 

स्मार्टफोन पर निर्भरता युवाओं में बढ़ा रही अवसाद- सीएम

मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो स्मार्टफोन पर अनावश्यक समय व्यर्थ ना करें और अपने समय का सदुपयोग किताबों के अध्ययन में करें. उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन पर निर्भरता युवाओं में अवसाद और विचलन बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री मोदी की पुस्तक एग्जाम वारियर्स छात्रों के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शक है. इसे हर विद्यार्थी को पढ़ना चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छी पुस्तकें न केवल परीक्षा में मदद करती हैं बल्कि जीवन के कठिन समय में भी मार्गदर्शन देती हैं।

मुख्यमंत्री ने बच्चों और आंगनबाड़ी दीदियों को किया सम्मानित

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बच्चों और आंगनबाड़ी दीदियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देवोत्थान एकादशी है और ये शुभ अवसर भगवान विष्णु की कृपा का प्रतीक है. इसी पावन दिन पर पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ हुआ है और ये पूरे प्रदेश के लिए शुभ संकेत हैं. कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ला, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, श्रीराम चौहान, श्रवण निषाद, विमलेश पासवान, महिला आयोग उपाध्यक्ष चारू चौधरी, डीडीयू की कुलपति प्रो पूनम टंडन, अवनीश अवस्थी, एनबीटी के चेयरमैन मिलंद सुधारक मराठे, युवराज मलिक, आचार्य पवन त्रिपाठी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network