Saturday 23rd of November 2024

अयोध्या में 400 करोड़ की बुनियादी परियोजनाओं को CM योगी ने दी मंजूरी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shivesh jha  |  March 11th 2023 09:22 AM  |  Updated: March 11th 2023 09:22 AM

अयोध्या में 400 करोड़ की बुनियादी परियोजनाओं को CM योगी ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में 465 करोड़ रुपये की विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। राज्य मंत्रिमंडल के नेतृत्व में एक आधिकारिक बयान के अनुसार एनएच 27 से 'नया घाट' पुराने पुल तक 'धर्म पथ' का दो किमी का विस्तार के साथ ही अयोध्या का अब 65 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण और विस्तार किया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि 9.02 किलोमीटर लंबी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के विकास और अयोध्या में 23.94 किलोमीटर 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को चार लेन में बदलने के लिए प्रत्येक को 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले के बाद अयोध्या में नए राम मंदिर के निर्माण कार्य का प्रमुख हिस्सा इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मुताबिक जनवरी, 2024 में मंदिर को जनता के लिए खोला जायेगा।

साथ ही सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, देवकाली छोटी, नागेश्वर धाम, स्वयंवर नाथ, दंतधावन कुंड, जानकी कुंड, मौनी बाबा आश्रम, सीता कुंड में फर्श, शौचालय, बाउंड्री, गेट आदि का निर्माण भी कराया जाएगा।

कैबिनेट ने राज्य में चार नए निजी विश्वविद्यालयों वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय शाहजहाँपुर, टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ, फारुख हुसैन विश्वविद्यालय आगरा और विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिजनौर को आशय पत्र जारी करने का भी निर्णय लिया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network