UP: CM योगी बने भाजपा के सक्रिय सदस्य, कहा- 'अभियान से जुड़कर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को मजबूत करें'
ब्यूरो: भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने आज पार्टी के पहले सक्रिय सदस्य बनकर इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी भाजपा के पहले सक्रिय सदस्य बने थे।
इस अभियान से अवश्य जुड़ें- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राष्ट्र प्रथम की भावना से दीप्त, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के 'सक्रिय सदस्यता अभियान' के अंतर्गत आज भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कर अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हुई।"
उन्होंने आगे लिखा कि मेरी सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से अपील है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आरंभ हुए इस अभियान से अवश्य जुड़ें और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को मजबूत करें।
'राष्ट्र प्रथम' की भावना से दीप्त, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के 'सक्रिय सदस्यता अभियान' के अंतर्गत आज @BJP4India के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कर अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हुई।मेरी सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से अपील है कि… pic.twitter.com/4X9YdINhNx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 19, 2024
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी देश भर में सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर सदस्यता कैंप लगाए गए हैं, जहां लोग आसानी से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। पार्टी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष रणनीतियां तैयार की हैं, ताकि हर वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकें।