ब्यूरो: संभल के दीपा सराय इलाके में पुलिस को कल यानि शनिवार, 14 दिसंबर को एक प्राचीन शिव मंदिर मिला था, जोकि चर्चाओं में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि शिव मंदिर 500 से एक हजार साल पुराना हो सकता है। संभल के जिलाधिकारी ने इतने प्राचीन होने की बात कही है। ये मंदिर लगभग 46 सालों से बंद था। मंदिर पर लगातार अतिक्रमण और कब्जा किया जा रहा था।
मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्राचीन मूर्ति और शिव भगवान का शिवलिंग भी स्थापित है। जानकारी के मुताबिक साल 1978 में हुए दंगों के बाद यहां से हिंदू परिवारों ने पलायन करना शुरु कर दिया था। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में मिले इस मंदिर का जिक्र किया है।
सीएम योगी ने संभल में मिले मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, "अयोध्या में आने वाला जनमानस प्रफुल्लित है। संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई?" इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1978 में हुए संभल दंगों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज तक 46 साल पहले हुए संभल भीषण दंगों के दरिंदों को सजा नहीं मिली है। इन लोगों ने ही संभल में नरसंघार किया था। मगर इस पर चर्चा नहीं होती।