Sunday 19th of January 2025

सीएम योगी का उत्तर प्रदेश के लोगों को तोहफा, लखनऊ से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट शुरू

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 10th 2023 06:56 PM  |  Updated: August 10th 2023 06:56 PM

सीएम योगी का उत्तर प्रदेश के लोगों को तोहफा, लखनऊ से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट शुरू

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी वासियों को एक तोहफा दिया है. अब वाराणसी से लखनऊ की सीधी फ्लाइट सेवा शुरू कर दी गई है.

सीएम योगी ने किया उद्घाटन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी से लखनऊ की सीधी फ्लाइट का उद्घाटन किया. इस सीधी फ्लाइट के शुरू हो जाने से अब वाराणसी से लखनऊ का सफर महज 55 मिनट का होगा. वहीं लखनऊ से वाराणसी पहुंचने के लिए 1 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा. 

3 दिन मिलेगी फ्लाइट

ये सीधी फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की है. ये हफ्ते में 3 दिन मिलेगी. जोकि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार है. फ्लाइट का समय दोपहर 2.20 लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान का है. वहीं दोपहर 4.05 बजे फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ेगी. 

वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से ये दोनों बड़े शहर हवाई मार्ग से जुड़ पाए हैं. इस फ्लाइट से कारोबारियों और श्रद्धालुओं को फायदा होगा. सीएम ने कहा कि भविष्य में अयोध्या के श्री राम एयरपोर्ट और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार होने से यूपी हवाई संपर्क मार्ग में बड़ी छलांग लगाएगा.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network