Thu, Nov 30, 2023

CM Yogi In Gorakhpur: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को नवमी की दी शुभकामनाएं, कही ये बात

By  Deepak Kumar -- October 23rd 2023 05:05 PM
CM Yogi In Gorakhpur: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को नवमी की दी शुभकामनाएं, कही ये बात

CM Yogi In Gorakhpur: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को नवमी की दी शुभकामनाएं, कही ये बात (Photo Credit: File)

ब्यूरोः शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि कल यानी 23 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार है। यह धर्म, सत्य और न्याय की जीत का त्योहार है। उन्होंने कहा कि जब भी बुरी शक्तियां अधिक प्रभावशाली दिखाई देती हैं, तब सनातन धर्म ने हमेशा उन बुरी शक्तियों को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। 


साथ में सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म ने देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए काम किया है। सनातन हमेशा मानवता का मार्ग भी दिखाता है। बता दें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। 



वहीं, शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह विधि विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की। उन्होंने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। 

साथ में सीएम ने अधिकारियों से शहर में चल रहे विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।  सीएम ने दशहरा को लेकर पुलिस-प्रशासन के तैयारियों की जानकारी ली।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो