मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 24 जून को मथुरा के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे के दौरान सीएम जनता को संबोधित भी करेंगे.
मथुरा प्रशासन जोरों शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है. क्योंकि 24 जून को सीएम योगी मथुरा के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. दौरे के पहले दिन सीएम जनता को संबोधित भी करेंगे. साथ ही वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन भी करेंगे.
ये है सीएम का पूरा शेड्यूल:-
पहला दिन
शाम 4:20 बजे पर हेलीपैड बीएन पोद्दार पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री जनसभा को करेंगे संबोधित
शाम 5:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा एवं गो अनुसंधान विश्वविद्यालय स्थित गेस्ट हाउस पहुंचेंगे सीएम
शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश ब्रिज तीर्थ विकास परिषद के द्वारा नवनिर्मित कार्यालय का करेंगे लोकार्पण और एडीजी जोन आगरा और अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री करेंगे बैठक
शाम 7:40 बजे श्री कृष्ण जन्म स्थान मथुरा में करेंगे दर्शन फिर करेंगे पूजा पाठ
देर शाम 8:15 बजे सीएम श्री कृष्ण जन्म स्थान में लाइट और साउंड शो का लोकार्पण एवं अवलोकन करेंगे
रात 9:15 बजे विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे
रात 10:15 बजे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्थित गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री करेंगे रात्रि विश्राम,
दूसरा दिन
सुबह 7:15 बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे वृंदावन पवन हंस हेलीपैड
सुबह 7:45 बजे मुख्यमंत्री बांके बिहारी मंदिर में करेंगे दर्शन और पूजा पाठ
सुबह 8:30 बजे मुख्यमंत्री जीएफसी में साधु संतों के साथ करेंगे जलपान
सुबह 9:45 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन से नोएडा गौतमबुद्ध नगर के लिए करेंगे प्रस्थान.