Monday 25th of November 2024

UP News: दिवाली से इस तारीख तक 24 घंटे मिलेगी बिजली, सीएम योगी का अधिकारियों को बड़ा आदेश

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 25th 2024 10:53 AM  |  Updated: October 25th 2024 11:05 AM

UP News: दिवाली से इस तारीख तक 24 घंटे मिलेगी बिजली, सीएम योगी का अधिकारियों को बड़ा आदेश

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक राज्य में बिजली कटौती (Electricity in UP on Diwali) न हो। इस दौरान कई त्योहार एक साथ पड़ेंगे। सीएम योगी ने संभाग के आयुक्त, डीएम और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक की और आदेश जारी किया। साथ ही सीएम की तरफ से पुलिस प्रशासन को सभी त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था सुचारु बनाए रखने का स्पष्ट निर्देश जारी किया है।

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी  

सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने लिखा, "दीपावली, धनतेरस, छठ पूजा आदि त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेश में आगामी 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।"

पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट रहने के निर्देश  

सीएम योगी ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी त्योहारों पर कानून-व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें। साथ ही फेक न्यूज फैलाने वालों पर तेज कार्रवाई हो और सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखें। सीएम योगी ने कहा, "चाहे रक्षाबंधन हो, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हो, दुर्गा पूजा हो, दशहरा हो, श्रावणी मेले हो या ईद, बकरीद, बारावफात और मुहर्रम जैसे त्योहार हों, हर उत्सव के दौरान सकारात्मक माहौल बना रहना चाहिए। मजबूत टीम वर्क और जन सहयोग की यह भावना हमेशा बनी रहनी चाहिए।"

दिवाली से पहले फ्री सिलेंडर हो उपलब्ध  

योगी सरकार की तरफ से पहले ही ऐलान किया गया था कि दिवाली के मौके पर उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर दिया जाएगा। सीएम योगी ने इस मामले में अधिकारियों से कहा कि लाभार्थियों को बिना किसी देरी के फ्री गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network