ब्यूरो: Delhi: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम योगी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में इस बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/cP4yB5fs5a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2025
गणमान्यों को देंगे महाकुंभ का निमंत्रण
यूपी में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। सनातन धर्म से जुड़ी इस प्राचीन संस्कृति की भव्य तैयारियां चल रही हैं। महाकुंभ के जरिए योगी सरकार पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति की आभा का अहसास कराएगी, जिसको लेकर पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। सीएम योगी दिल्ली के दौरे के दौरान भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई गणमान्यों को महाकुंभ का निमंत्रण देंगे। बीते दिनों सीएम योगी ने दिल्ली में पीएम मोदी, राष्ट्रपति-पूर्व राष्ट्रपति, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई गणमान्यों को महाकुंभ का निमंत्रण दिया था।
मिल्कीपुर भी हो सकती है चर्चा
आज मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम योगी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी पार्टी आलाकमान से चर्चा कर सकते हैं। सीएम योगी खुद इस सीट की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश के आधा दर्जन मंत्री और संगठन पदाधिकारी भी मिल्कीपुर सीट जीतने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।