Sunday 8th of December 2024

महाकुंभ से पहले CM योगी का प्रयागराज दौरा, संगम नगरी में करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 26th 2024 06:12 PM  |  Updated: November 26th 2024 06:12 PM

महाकुंभ से पहले CM योगी का प्रयागराज दौरा, संगम नगरी में करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण

ब्यूरो: CM Yogi Prayagraj Visit: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार, 27 नवंबर को संगम नगरी प्रयागराज आएंगे। सीएम योगी करीब 4.30 घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान सीएम कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और जिले में कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।

सीएम योगी करीब सुबह 10:50 पर पुलिस लाइंस हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वह इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाएंगे और वहां दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। सीएम योगी कल प्रयागराज को करीब 227.68 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

  

सीएम योगी का शेड्यूल

कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:30 बजे तक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगे। यहां वह मेधावी छात्रों को मेडल देंगे और उनके बीच अपनी बातें रखेंगे। वह दोपहर 1:20 बजे नगर निगम परिसर में स्थित कंट्रोल रूम आएंगे। यहां पर 4.30 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और दोपहर 1:30 बजे दारागंज इलाके में स्थित नागवासुकी मंदिर पहुंचेंगे।

इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद दशाश्वमेध घाट, रिवर फ्रंट रोड, गंगा में हो रही ड्रेजिंग और पांटून पुलों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम योगी संगम नोज पहुंचेंगे। संगम पर पूजा अर्चना करने के बाद वह आई ट्रिपल सी का निरीक्षण करेंगे और फिर परेड मैदान स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे।

  

कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री यहां पर 50.38 करोड़ रुपये के स्वच्छता उपकरणों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, रेडियो और यातायात के 173 करोड़ रुपये के उपकरणों का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी यहां महाकुंभ पर बनी 3 मिनट की लघु फिल्म भी देखेंगे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network