CM योगी का 7 दिसंबर को प्रयागराज दौरा, 13 दिसंबर के पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा
ब्यूरो: UP: महाकुंभ से पहले पीएम मोदी प्रयागराज आएंगे, जिसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से जारी हैं। 13 दिसंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए मेला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसे देखते हुए सीएम योगी भी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सात सितंबर को एक बार फिर प्रयागराज आएंगे।
बता दें कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी महाकुंभ से पहले प्रयागराज आएंगे। पीएम मोदी शहर में चार घंटे तक रहेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में कोई कसर न रह जाए, इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सीएम योगी की नजर एयरपोर्ट से लेकर श्रृंगवेरपुर, अरैल और संगम तक चल रही तैयारियों पर है। सीएम योगी प्रत्येक दिन अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं। आपको बता दें कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वे सेना के हेलीकॉप्टर से श्रृंगवेरपुर जाएंगे, जिसके बाद हेलीकॉप्टर से वे अरैल, नैनी के डीपीएस स्कूल में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। फिर पीएम मोदी कार से अरैल के वीवीआईपी घाट जाकर निषादराज क्रूज से संगम जाएंगे।
पीएम मोदी संगम में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का संदेश देंगे। पीएम मोदी की इस जनसभा में करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे। इसमें स्वच्छता कर्मी, गंगा सेवा दूत, नाविकों के साथ ही स्कूलों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। इस बारे में मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां जारी हैं। पीएम के आने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने आएंगे।