ब्यूरो: UP: गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की आज लखनऊ में स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म को देखेंगे। स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म में लीड रोल निभा रहे विक्रांत मैसी और राशि खन्ना भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पहले ही इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग
बीजेपी लखनऊ ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 21, 22 और 23 नवंबर को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मुफ्त आयोजित की है। सीएम योगी की इस फिल्म को देखने की खबर ने कार्यकर्ताओं और जनता के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। यह फिल्म न केवल गोधरा कांड की सच्चाई को दिखाती है, बल्कि एक ऐतिहासिक दृष्टिकोण भी प्रदान करती है।
बता दें कि 12 मई 2023 को सीएम योगी ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ द केरला स्टोरी देखी थी।
फिल्म साबरमती रिपोर्ट के बारे में
यह फिल्म साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड से पहले साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना पर आधारित है, जिसके बाद गुजरात के गोधरा में दंगे भड़क गए थे। द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को 15 नवंबर को रिलीज कर दिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि सीएम योगी प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं।