मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में दिनांक 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें आमजन-केन्द्रित पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ करने, तकनीक-समर्थ व आधुनिक पुलिस व्यवस्था विकसित करने तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी एवं तत्पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्रों में प्रस्तुतीकरण दिए जाएंगे।
उक्त प्रस्तुतीकरण को 11 अलग-अलग सत्रों में विभाजित किया गया है। सत्रों का प्रस्तुतीकरण 11 वरिष्ठ नोडल आईपीएस अधिकारी एवं उनके सहयोगी 45 पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जाएगा ।
पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने कहा कि, यह सम्मेलन केवल एक औपचारिक बैठक नहीं है, बल्कि एक सुविचारित, लक्ष्य-आधारित और भविष्य को ध्यान में रखकर की गई पहल है। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी, आधुनिक, पेशेवर, जवाबदेह और आमजन-केंद्रित बनाना है।
प्रस्तुतीकरण के 11 अलग-अलग सत्र का विवरण निम्नवत है:-
दिनांक 27-12-2025 (शनिवार) पूर्वाह्नन सत्र
• सत्र- 01 में Beat Policing विषय के पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा ।
• सत्र- 02 में Crime Against Women, Children and Human Trafficking विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा ।
• सत्र- 03 में Police Station Management and Upgradation विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा ।
दिनांक 27-12-2025 (शनिवार) अपराह्न सत्र
• सत्र- 04 में Cyber Crimes विषय के पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा।
• सत्र- 05 में Human Resource Development, Welfare, Police Behavior and Training विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा।
• सत्र- 06 में Prosecution and Prisons विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा।
• सत्र- 07 में CCTNS 2.0, Nyay Sanhita and Forensics विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा।
दिनांक 28-12-2025 (रविवार) पूर्वाह्नन सत्र
• सत्र- 08 में Disaster Management, Civil Defence and Home Guards विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा ।
• सत्र- 09 में Large Crowd Management विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा ।
• सत्र- 10 में Intelligence and Emerging Challenges like Social Media/NGOs and Nepal Border विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा ।
• सत्र- 11 में Anti-Terror, Narcotics, Cattle-Theft and Other organized Crimes विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा ।
दिनांक 28-12-2025 (रविवार) अपराह्न सत्र
• उत्तम प्रथाओं(Best Practices) एवं नवाचारों पर अनुपूरक सत्र