Thu, Nov 30, 2023

कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम को 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर, जानिए क्या है वजह

By  Deepak Kumar -- October 4th 2023 01:03 PM
कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम को  6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर, जानिए क्या है वजह

कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम को 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर, जानिए क्या है वजह (Photo Credit: File)

लखनऊः कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम को पार्टी से बाहर कर दिया है। दरअसल कांग्रेस नेत्री और उसके पिता ने  29 सितंबर को  दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की थी। इसके बाद कांग्रेस के आलाकमान ने एक्शन लेते हुए कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम को पार्टी से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

साथ में कांग्रेस पार्टी में अर्चना गौतम को पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ की बदसलूकी और अनुशासनहीनता के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। कांग्रेस पार्टी का नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस की इस कार्रवाई के बाद अर्चना गौतम का राजनीतिक करियर पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।


कांग्रेस के पूर्व विधायक ने शेयर किया नोटिस

इसको लेकर दिल्ली से कोंडली सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक अमरीश सिंह गौतम ने भी सोशल मीडिया पर यूपी कांग्रेस द्वारा जारी नोटिस शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि अर्चना गौतम को 6 साल पहले पार्टी से बाहर किया जा चुका है। वह पब्लिसिटी स्टंट करने के लिए  सिर्फ तमाशा करने आयीं थीं। पहले भी इन्होंने पार्टी संगठन पर मीडिया में झूठे आरोप लगाए थे । वहीं, इसको लेकर मेरठ से कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरीश  काजला का कहना है कि अर्चना गौतम को पार्टी ने जून में ही निष्कासित कर दिया था।