ब्यूरो: यूपी में कोरोना एक बार फिर से चिंताजनक स्थिति में आ रहा है. बीते 24 घंटों की बात करें तो कुल 462 कोरोना के मरीज सामने आए. वहीं 4 लोगों ने कोरोना से जान गवां दी.
सबसे ज्यादा मरीज नोएडा में
बीते दिन आए 462 मरीजों को मिला कर अब प्रदेश में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 2981 हो गई है. सबसे ज्यादा संक्रमित नोएडा में पाए गए हैं. नोएडा में पिछले 24 घंटे में 80 मामले सामने आए. वहीं लखनऊ में 59 मामले, गाजियाबाद में 50, गोरखपुर में 21, प्रयागराज में 9, मेरठ में 7 कानपुर में 5 मामले सामने आए. वहीं 716 मरीजों की रिकवरी भी हुई है.
वहीं गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 510 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अमेठी, संभल, बरेली और अंबेडकर नगर में कोविड पॉजिटिव मरीजों में से एक-एक की मौत हुई. यूपी में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 23680 हो गई है. राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 1.63 है और मृत्यु दर 1.1 है.