Thursday 17th of April 2025

Cyclone Biparjoy: उत्तर प्रदेश में दिखने लगा बिपरजॉय तूफान का असर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 18th 2023 01:13 PM  |  Updated: June 18th 2023 01:15 PM

Cyclone Biparjoy: उत्तर प्रदेश में दिखने लगा बिपरजॉय तूफान का असर

ब्यूरो: बिपरजॉय तूफान की गुजरात के तट से टकराने के बाद रफ्तार कम हो गई. वहीं रविवार सुबह बिपरजॉय तूफान का असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिला. 

यूपी पहुंचा बिपरजॉय

बिपरजॉय से प्रभावित यूपी के सहारनपुर और बिजनौर में तेज बारिश हुई. इसी के साथ ही पश्चिमी यूपी में तेज हवाएं चल रही हैं. बता दें गुजरात के बाद ये चक्रवात राजस्थान पहुंचा और राज्य में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. वहीं रविवार को यूपी में इसका असर देखने को मिला.

हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय का असर अब कम होता जा रहा है इसलिए प्रदेश में कोई घबराने वाली बात नहीं है.

यूपी में कैसे असर की संभावना

फिलहाल पूरा उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. वहीं बिपरजॉय के यूपी में आने से 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 19 जून से पूरे यूपी में तेज हवाएं चलेंगी. वहीं तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं यूपी में तीन दिन तक मौसम के बदलते रहने की संभावना है.

इन जिलों में हो सकता है असर

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network