Thursday 21st of November 2024

UP News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम योगी के "बटेंगे तो कटेंगे" नारे पर ये क्या कह दिया...?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 16th 2024 05:00 PM  |  Updated: November 16th 2024 05:00 PM

UP News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम योगी के "बटेंगे तो कटेंगे" नारे पर ये क्या कह दिया...?

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कानपुर और प्रयागराज की जनसभा में एक बार फिर से "बटेंगे तो कटेंगे" नारे को दोहराया। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी के नारे पर अलग प्रतिक्रिया दी। मंझवा में उपचुनाव के लिए प्रचार करने के लिए गए केशव मौर्य ने कहा कि वह नहीं जानते कि सीएम योगी ने यह बात किस संदर्भ में कही है, इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करुंगा। लेकिन पीएम मोदी ने जो नारा दिया है "सबका साथ, सबका विकास" और "एक हैं तो सेफ हैं" यही नारा उनका नारा है।

केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि क्या सीएम योगी और डिप्टी सीएम मौर्य के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं। लोकसभा चुनाव के बाद भी इस मुद्दे ने तूल पकड़ा था कि क्या सीएम और डिप्टी सीएम के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं। केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान झांसी में हुई घटना पर भी दुख व्यक्त किया है। मौर्य ने कहा कि इस घटना ने अंदर तक झकझोर के रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी सामने आएगा, उसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network