Thursday 15th of January 2026

Lucknow: लखनऊ में दिलजीत के शो की टिकट के रेट आसमान पर, 1.89 लाख में बिक रहा है टिकट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 21st 2024 12:05 PM  |  Updated: November 21st 2024 12:05 PM

Lucknow: लखनऊ में दिलजीत के शो की टिकट के रेट आसमान पर, 1.89 लाख में बिक रहा है टिकट

ब्यूरो: Lucknow: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट शुक्रवार, 22 नवंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर युवाओं के भीतर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ दिलजीत के शो की टिकट प्राइस भी सुर्खियों में है। कॉन्सर्ट का सबसे महंगा टिकट 1 लाख 89 हजार रुपये में बिका। लेकिन दिलजीत के शो के टिकट सोल्ड आउट होने पर फैंस मायूस जरूर हैं।

 

फैंस का कहना है कि दिलजीत जितने बेसिक इंसान हैं, उनके शो की टिकट उतनी ही महंगी है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी टिकट के हाई रेट को लेकर अपनी बात रखी थी।

 

7850 रुपए से 1.89 लाख रुपए टिकट का दाम

स्टेज के सबसे आगे फैन पिट की जगह है। यहां के टिकट की शुरुआत 22,862 रुपए से हो रही है। दो टिकट लेने पर करीब 26,524 रुपए देने पड़ रहे हैं। गोल्ड टिकट की शुरुआत करीब 8,942 रुपए से है। यह फैन पिट के पीछे की लाइन है। वहीं, सिल्वर के लिए टिकट की शुरुआत 7850 रुपए है। यहां पर दो टिकट के लिए करीब 9142 रुपए देने पड़ रहे हैं। यह सबसे पीछे की सीट है। VVIP लाउंज में सबसे महंगा टिकट 1,89,087 रुपए का है। स्टेडियम में कुल 12 VVIP लाउंज हैं। वहीं, सबसे सस्ता टिकट 7,850 रुपए का है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network