Monday 25th of November 2024

SDM ज्योति मौर्या और पति आलोक कुमार के विवाद का मामला पहुंचा पारिवारिक कोर्ट, पहली पेशी में हाजिर नहीं हुई एसडीएम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 11th 2023 03:43 PM  |  Updated: July 11th 2023 03:43 PM

SDM ज्योति मौर्या और पति आलोक कुमार के विवाद का मामला पहुंचा पारिवारिक कोर्ट, पहली पेशी में हाजिर नहीं हुई एसडीएम

प्रयागराज: बीते दिनों चर्चा में रहा एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक कुमार के विवाद का मामला आज पारिवारिक कोर्ट पहुंच गया.

SDM ज्योति मौर्या कोर्ट में नहीं हुईं पेश

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्या के बीच विवाद पारिवारिक कोर्ट पहुंचा, लेकिन प्रयागराज में एसडीएम ज्योति मौर्या पेश नहीं हुईं. वहीं ज्योति मौर्या के वकील ने कोर्ट में हाजिरी माफी अर्जी लगाई. वहीं आलोक कुमार मौर्या पारिवारिक अदालत में पेश हुए.

क्या है पूरा मामला?

कोर्ट में आलोक मौर्या के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्या की ओर से दाखिल वाद की कॉपी मांगी. बता दें ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच संबंधों में दरार आ गई थी,आलोक ने ज्योति मौर्या पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था, लेकिन ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज करा रखा है, दोनों के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या की साल 2010 में शादी हुई थी, बाद में 2015 में यूपीएससी में एसडीएम के पद पर ज्योति मौर्या का चयन हो गया. ज्योति मौर्या ने एसडीएम के पद पर 16वीं रैंक हासिल की थी, ज्योति मौर्या इन दिनों बरेली में चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं, जबकि पति आलोक कुमार मौर्या ग्राम पंचायत विभाग में प्रतापगढ़ जिले में चपरासी के पद पर कार्यरत है. ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच विवाद का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network