अचंभित: 7 महीने के बच्चे के पेट से डॉक्टरों ने निकाला एक और बच्चा, सूजन की शिकायत लेकर अस्पताल आए थे परिजन
प्रयागराज: जिले के चिल्ड्रन हॉस्पिटल में उस समय लोगों की भीड़ जुट गई जब एक बच्चे के पेट से ऑपरेशन के दौरान एक और बच्चा निकाला गया. तबीयत खराब होने के चलते परिजन 7 महीने के बच्चे को अस्पताल लाए थे. जहां डाक्टरों ने जब उसका अल्ट्रासाउंड किया तो बड़ा खुलासा हुआ.
आपको बता दें, कुंडा नाना पुरवा हीरागंज के रहने वाले संदीप की पत्नी हेमलता ने 7 महीने पहले बेटे को जन्म दिया था. जन्म के 9 दिन बाद बच्चे की मां की हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मृत्यु हो गई. तभी से बच्चे की हालत ठीक नहीं थी और उसके पेट में सूजन थी. परिजन कई जगह इलाज के लिए ले गए, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था.
वहीं जब हालत बहुत बिगड़ी तो परिजन इसको लेकर प्रयागराज के चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले आए, जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया तो हैरान करने वाली बात सामने आई. डॉक्टरों ने आनन-फानन में इस बच्चे का ऑपरेशन किया तो बच्चे के पेट से एक दूसरा बच्चा मिला ऑपरेशन के बाद बच्चे की बिगड़ी हालत में सुधार हुआ है.
डॉक्टर्स भी रह गए हैरान!
डॉक्टर्स ने जब अल्ट्रासाउंड किया तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, उसके पेट में बच्चे जैसी आकृति दिखी, जिसके बाद डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करने की बात कही. वहीं जब ऑपरेशन किया गया तो बच्चे के पेट से दूसरा बच्चा निकला फिलहाल ऑपरेशन के बाद बच्चे की हालत ठीक है और परिजनों के चेहरे पर खुशी से ज्यादा हैरानी दिख रही है.
घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा
वहीं ये घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. अस्पताल में भी लोग बच्चे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. परिजनों की माने तो पहले ही बच्चे की मां की मृत्यु से घर में गम का पहाड़ टूटा है, वहीं बच्चे की हालत भी ठीक नहीं हो रही थी तो सभी परेशान थे, लेकिन अब सभी ने थोड़ी सी राहत की सांस ली है.
वहीं डॉक्टरों कहना है कि परिजन सूजन होने की बात लेकर यहां आए थे, लेकिन जब ऑपरेट किया गया तो बच्चे के पेट में बच्चा बन रहा था. डॉक्टरों ने कहा कि ये एक रेयर केस.