Tuesday 22nd of April 2025

प्रदेश के 10 प्रमुख शहरों की जल निकासी की समस्या जल्द होगी हल

Reported by: Gyanendra Kumar Shukla, Editor, PTC News UP  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  April 22nd 2025 04:57 PM  |  Updated: April 22nd 2025 04:57 PM

प्रदेश के 10 प्रमुख शहरों की जल निकासी की समस्या जल्द होगी हल

लखनऊ: प्रदेश में विभिन्न प्रकार की अवसंरचनाओं का निर्माण व विकास भविष्य की जरूरतों के हिसाब से कर रही है। इस क्रम में, भारी बारिश व तूफान जनित जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश के 10 प्रमुख शहरों में विस्तृत ड्रेनेज एक्शन प्लान के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है। सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर लखनऊ, कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, गाजियाबाद तथा मेरठ में इस एक्शन प्लान के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है तथा प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की तैयारी है। 

 इस कार्य को उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेस द्वारा पूरा किया जाएगा जिसके लिए वह इन सभी शहरों के नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित करेगा। इस मास्टर प्लान का कुशल क्रियान्वयन प्रदेश के अन्य शहरों के लिए भी रोलमॉडल बनेगा और भविष्य की जरूरतों व पर्यावरण को ध्यान में रखकर तूफान जनित जलजमाव की समस्या दूर करने का माध्यम बनेगा। 

टोपोग्राफिकल सर्वे, सैटेलाइट इमेज व जीआईएस तकनीकों का होगा प्रयोग

एकीकृत शहरी तूफान जल निकासी मास्टर प्लान (आईयूएसडब्ल्यूडीएमपी) के निर्माण व निर्धारण की प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेस द्वारा शुरू करते हुए कई प्रमुख तथ्यों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत, विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा किया जाएगा और कई सर्वे व एनालिसिस रिपोर्ट्स का भी निर्माण व संकलन किया जाएगा। इस डीटेल्ड मास्टर प्लान के निर्माण के पूर्व टोपोग्राफिकल सर्वे, फील्ड सर्वे, डाटा एनालिसिस, सैटेलाइट इमेज व जीआईएस जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। 

आईआईटी समेत प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से ली जाएगी राय

प्रक्रिया के अंतर्गत, सभी प्रकार के रिपोर्ट्स को संकलित कर डीटेल्ड मास्टर प्लान तैयार की जाएगी जिसके बाद आईआईटी समेत प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों की भी इस पर राय ली जाएगी। प्रकिया के अंतर्गत, जरूरत के अनुसार इन संस्थानों से तकनीकी सहायता भी ली जा सकती है। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा सभी चिह्नित शहरों के नगर निगम के साथ संवाद स्थापित करते हुए प्रत्येक शहर के हिसाब से डीटेल्ड एक्शन प्लान व प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जाएगा। इसी आधार पर शहर में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के जरूरी निर्माण व विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

स्पॉन्ज सिटी कॉन्सेप्ट के आधार पर होगा डीटेल्ड एक्शन प्लान का निर्माण

स्पॉन्ज सिटी कॉन्सेप्ट की अवधारणा दरअसल एक शहरी नियोजन दृष्टिकोण है, जो केवल पाइप और पंप जैसे पारंपरिक बुनियादी ढांचे पर निर्भर होने के बजाय प्राकृतिक प्रणालियों की नकल कर जल निकासी प्रबंधन पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य वर्षा जल को स्पॉन्ज की तरह अवशोषित करने, संग्रहित करने और उचित निकासी के साथ बाढ़ के खतरों को कम करने पर केन्द्रित है। यह जल की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ ही नगरी जल प्रबंधन क्षमता को सुदृढ़ करता है। इससे भारी बारिश, तूफान और बाढ़ से होने वाली जल भराव की स्थिति से निपटने तथा इन कारणों से लोगों को होने वाली असुविधाओं व हानियों को रोकने में मदद मिलेगी। इसी कॉन्सेप्ट के आधार पर प्रदेश के 10 चयनित शहरों में तूफान जल निकासी प्रबंधन प्रणाली विकसित करने पर फोकस किया जा रहा है। इसे पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेस द्वारा विशिष्ट टीम के गठन की तैयारी शुरू हो गई है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network