Earthquake In Gorakhpur: उत्तर प्रदेश में कांपी धरती, गोरखपुर में महसूस किए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप के झटके सुबह करीब 7:25 बजे गोरखपुर में महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के मुताबिक सुबह भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र नेपाल के भरतपुर में रहा। इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। नेपाल के बाद भूकंप के झटके गोरखपुर में भी महसूस किए गए।
गोरखपुर में महसूस किए भूकंप के झटके
भूकंप को लेकर जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि आज सुबह गोरखपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। उन्होंने कहा कि इस भूकंप से कोई जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
3 अक्टूबर को यूपी में आया था भूकंप
इससे पहले 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 5.6 रही थी। इस भूकंप के यूपी के जिले कानपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद सेते कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।