Thursday 3rd of April 2025

भूकंप के झटकों से हिली धरती! उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, दिल्ली के कई हिस्सों में महसूस की गई कंपन

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 13th 2023 02:14 PM  |  Updated: June 13th 2023 02:14 PM

भूकंप के झटकों से हिली धरती! उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, दिल्ली के कई हिस्सों में महसूस की गई कंपन

ब्यूरो:  उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में उच्च तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

मंगलवार दोपहर भूकंप के झटकों से उत्तर प्रदेश का नोएडा थर्रा गया. वहीं ये झटके जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में भी झटके महसूस किए गए. जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आने के बाद झटके महसूस किए गए. ईएमएससी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया.

जानकारी के मुताबिक, करीब 10 सेकेंड तक लोगों को झटकों का एहसास हुआ. वहीं पंजाब और हरियाणा में भी ये भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप को महसूस करते की लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network