Tuesday 26th of November 2024

देशभर में ईद-उल-अजहा की धूम, हजारों की संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर अदा की बकरी ईद की नमाज

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 29th 2023 11:21 AM  |  Updated: June 29th 2023 11:21 AM

देशभर में ईद-उल-अजहा की धूम, हजारों की संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर अदा की बकरी ईद की नमाज

ब्यूरो: इस्लामी कैलेंडर में ईद-उल-अजहा बेहद महत्व रखता है. इसे बकरीद, बकरीद, ईद अल-अधा, ईद-उल-जुहा, ईद कुर्बान, कुर्बान बयारामी, ग्रेटर ईद और ईद-अल-कबीर के नाम से भी जाना जाता है. यह ज़ुल हिज्जा/धू अल-हिज्जा महीने के दौरान मनाया जाता है, ये इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के 12वें और अंतिम महीने ज़ुल हिज्जा के 10वें दिन मनाया जाता है. वहीं आज देशभर में ईद-उल-अजहा की धूम है.

फर्रुखाबाद में लोगों ने अदा की बकरी ईद की नमाज

फर्रुखाबाद में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. फर्रुखाबाद की जामा मस्जिद में बकरीद के अवसर पर नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. शहर की दूसरी ईदगहा में भी बकरीद के मौके पर सुबह नमाजियों ने नमाज पढ़ी. इस अवसर पर मुल्क की तरक्की और देश में अमन चैन की दुआये भी की गयी. बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान हर किसी के चेहरे पर आपसी प्रेम भाईचारे और सौहार्द के प्रतीक इस त्यौहार की ख़ुशी देखने को मिली. वहीं सुरक्षा के लिए मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. बकरीद पर जिले में सभी मस्जिदों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स लगाई गयी. चारो तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. ईदगाह पर डीएम एसपी ने बैठकर सुरक्षा व्यवस्था देखी. 

जालौन में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज

जालौन में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज हुई. नमाज अदा करने वालों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा. जनपद के अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाह में नमाज हुई.

आगरा में ईद की धूम

आगरा में भी ईद की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग आगरा के ईदगाह की शाही मस्जिद पहुंचे. नमाजियों से ईदगाह की शाही मस्जिद पूरी भर गई, लेकिन नमाजियों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा था. नमाजियों ने मस्जिद के बाहर भी नमाज अदा की. नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. आज आगरा की ईदगाह शाही मस्जिद में सुबह सबसे पहले नमाज अदा की गई. शहर मुफ़्ती ने ईद की नमाज अता करायी. इस अवसर पर जिला अधिकारी नवनीत चहल और पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह मौजूद रहे. नमाज होने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी आगरा नवनीत चहल और पुलिस कमिश्नर आगरा प्रीतिंदर सिंह सहित शहर के अन्य अधिकारियों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी.

एटा में मुस्लिम समाज के लोगों ने अमन चैन से ईद मनाने का दिया संदेश

वहीं एटा में ईद-उल-अजहा के त्यौहार को लेकर जिले के मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग और संभ्रांत लोगों ने दिया. "बकरीद" को अमन चैन के साथ मानने का संदेश दिया. कुर्बानी को लेकर शहर वासियों से सरकार के आदेशों का पालन करने की अपील की और जिले में सभी लोग शांति और भाईचारा कायम रखते हुए मुहब्बत के त्यौहार ईद को हर्षो उल्लास के साथ मनाने की गुजारिश की. समाज के सभी लोगों से भाई चारे के साथ ईद मना कर भाई चारे को बढ़ावा देने का संदेश दिया. एटा जिले में मुस्लिम समाज के बुजुर्ग लोगों ने अमन चैन से ईद मनाने का संदेश दिया.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network