Thu, Mar 30, 2023

उत्तर प्रदेश: मोटर साइकिल से टकराई कार, बुजुर्ग दंपति की मौत

By  Shivesh jha -- March 11th 2023 05:48 PM
उत्तर प्रदेश: मोटर साइकिल से टकराई कार, बुजुर्ग दंपति की मौत

उत्तर प्रदेश: मोटर साइकिल से टकराई कार, बुजुर्ग दंपति की मौत (Photo Credit: File)

शनिवार को इटावा-बरेली राजमार्ग पर मोटरसाइकिल से जा रहे बुजुर्ग दंपति की कार से टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 62 वर्षीय संतोष कुमार शर्मा उर्फ़ संजू तथा 58 वर्षीय उनकी पत्नी उर्मिला के रूप में की गई है। 

पुलिस ने कहा कि शनिवार को एक कार से मोटरसाइकिल की टक्कर के कारण एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दम्पति सुबह एक मंदिर से दर्शन कर दोपहिया वाहन से लौट रहे थे, तभी यह घटना इटावा-बरेली राजमार्ग पर हुई।

पुलिस ने कहा कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र शिव शर्मा की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि एक अलग घटना में बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मिदकली गांव के पास एक कार की ट्रक से टक्कर हो जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दो बच्चों सहित घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • Share

Latest News

Videos