Sunday 19th of January 2025

यूपी में महंगी हो सकती है बिजली, एक रुपये प्रति यूनिट तक के लिए प्रस्ताव दाखिल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 28th 2023 05:28 PM  |  Updated: July 28th 2023 05:28 PM

यूपी में महंगी हो सकती है बिजली, एक रुपये प्रति यूनिट तक के लिए प्रस्ताव दाखिल

ब्यूरो: यूपी में अब बिजली महंगी हो सकती है. पावर कॉरपोरेशन बिजली उपभोक्ताओं पर ईंधन अधिभार लगाने की तैयारी में है.

दरअसल, पावर कॉरपोरेशन ने बिजली का रेट प्रति यूनिट बढ़ाने के लिए नियामक आयोग को प्रस्ताव दिया है. बिजली के दाम 28 पैसे से लेकर 1.09 प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ाए जा सकते हैं. बिजली विभाग फ्यूल सरचार्ज लगाने की तैयारी की जा रही है.

वसूली भी करेगा पावर कॉरपोरेशन!

वहीं पावर कॉरपोरेशन के उपभोक्ताओं से वसूली करने की बात भी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, 1437 करोड़ की वसूली भी की जा सकती है. जिसके लिए 61 पैसे प्रति यूनिट के आधार पर अलग-अलग श्रेणी में औसत बिलिंग की दर तैयार की है. अगर कॉरपोरेशन की दर को नियामक आयोग मान लेता है तो 28 पैसे प्रति यूनिट से लेकर 1.09 प्रति मीटर बिजली महंगी हो जाएगी.

उपभोक्ता प्रस्तावित ईंधन अधिभार बढ़ोतरी-

घरेलू बीपीएल- 28 पैसे प्रति यूनिट

घरेलू सामान्य- 44 से 56 पैसे प्रति यूनिट

कमर्शियल- 49 से 87 पैसे प्रति यूनिट

किसान- 19 से 52 पैसे प्रति यूनिट

नान इंडस्ट्रील बल्कलोड- 76 से रुपये 1.09 प्रति यूनिट

भारी उद्योग- 54 से 64 पैसे प्रति यूनिट

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network