Monday 24th of February 2025

कब सुधरेगी सरकारी स्कूलों की दशा? आज भी छात्रों से विद्यालय में लगवाया जाता है झाड़ू!

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 29th 2023 12:08 PM  |  Updated: July 29th 2023 12:09 PM

कब सुधरेगी सरकारी स्कूलों की दशा? आज भी छात्रों से विद्यालय में लगवाया जाता है झाड़ू!

एटा: जिले से फिर एक बार शिक्षा मंदिर से छात्राओं के झाड़ू लगाते हुए शर्मसार तस्वीरें सामने आई हैं. जोकि स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग पर बड़े सवाल उठा रही हैं.

माता-पिता अपने बच्चों को ये सोचकर स्कूल भेजते हैं कि बच्चे पढ़ लिखकर अपना भविष्य सुधारेंगे, लेकिन स्कूल में बच्चों को हाथ में जहां पैन होना चाहिए उसकी जगह झाड़ू थमाकर शिक्षक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं एटा की ये दुर्भाग्यपूर्वक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें ये पूरा मामला विकासखंड शीतलपुर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय छितौनी का है. जहां बच्चे स्कूल में आते ही पहले झाड़ू लगाते हैं फिर स्टाफ को पानी पिलाते हैं फिर कहीं जाकर पढ़ाई शुरू होती है. वहीं स्कूल में बच्चों के साथ हो रहे इस सलूक का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी कुम्भकरणी नींद में सोये हुए है, वायरल वीडियो पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नौनिहालों की शिक्षा को लेकर कितने गंभीर है, लेकिन ये लापरवाह शिक्षक अपनी हरकतों और करतूतों से बाज नहीं आ रहे. अब देखने वाली बात होगी की विभाग कब तक इस मामले में संज्ञान लेता है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network