Thursday 15th of May 2025

यूपी के दो एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे ‘ई-वे हब’, एयरपोर्ट जैसी उन्नत यात्री सुविधाओं का राहगीर उठा सकेंगे लाभ

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  May 14th 2025 08:29 PM  |  Updated: May 14th 2025 08:29 PM

यूपी के दो एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे ‘ई-वे हब’, एयरपोर्ट जैसी उन्नत यात्री सुविधाओं का राहगीर उठा सकेंगे लाभ

Lucknow: प्रदेश में विश्व स्तरीय एक्सप्रेसवे के निर्माण व विकास के साथ ही राहगीरों के लिए उत्तम यात्री सुविधाओं का विस्तृत फ्रेमवर्क भी तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुल 12 ई-वे हब के निर्माण व विकास का विस्तृत खाका तैयार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके जरिए दोनों ही एक्सप्रेसवे पर उत्तम यात्री सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ई-वे हब के निर्माण व विकास को बल मिलेगा।

   

प्रक्रिया के अंतर्गत, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल 8 ई-वे हब बनेंगे जिसमें 299.18 करोड़ तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 126.25 करोड़ रुपए की लागत से 4 ई-वे हब का निर्माण होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंतर्गत सुल्तानपुर नोड पर 40.72 करोड़ तथा बांदा में 30.82 करोड़ रुपए की लागत से हाइवे की दोनों तरफ ई-वे हब का निर्माण किया जाएगा। यह इन दोनों एक्सप्रेसवे पर यात्री सुविधाओं के सबसे बड़े केन्द्र के तौर पर उभरेंगे।

एयरपोर्ट जैसी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने का बनेगा माध्यम:

यूपीडा द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार इन ई-वे हब को वैश्विक मानकों के अनुरूप यात्री सुविधाओं से युक्त करने की तैयारी है। खास बात ये है कि ये सभी ई-वे हब एयरपोर्ट ग्रेड एमिनिटीज बेस्ड होंगे, यानी यहां राहगीरों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पूरा परिसर वातानुकूलित होगा जिसमें ज्यादा फुटफॉल वाले क्षेत्र में वातानुकूलन व्यवस्था बेहद उन्नत होगी। 

एयरपोर्ट जैसी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने का बनेगा माध्यम:

ई-वे हब में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग अत्याधुनिक टॉयलेट ब्लॉक्स का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, महिलाओं की जरूरतों अनुसार सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग यूनिट्स, सेंसर बेस्ड फॉसेट्स, सोप डिस्पेंसर, व एंटी बैक्टीरिया सैनिटरीवेयर की स्थापना होगी। यहां नर्सिंग रूम, किड्स फ्रेंडली वॉशरूम तथा बच्चों को दुग्धपान कराने के लिए फीडिंग व चेंजिंग एरिया भी होंगे। दिव्यांगों की सुविधा के लिए अलग यूनिट्स का निर्माण भी किया जाएगा जिसमें होल्डिंग बार, एंटी स्किड फ्लोरिंग व व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

कई प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को किया जाएगा पूरा:

पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ई-वे हब के निर्माण व विकास कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा किया जाना है जिनकी जल्द ही शुरुआत होने जा रही है। प्रक्रिया के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बनने वाले ई-वे हब में 78.77 करोड़ की राशि सिविल व 11.90 करोड़ की धनराशि इलेक्ट्रिकल वर्क को पूरा करने पर खर्च की जाएगी। इसी प्रकार, एचवीएसी पर 69.60 लाख, 5 वर्षों के लिए मेंटिनेंस के लिए 2.28 करोड़ तथा यूपीपीसीएल आधारित कार्यों को 7.70 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च कर पूरा किया जाएगा। 

  

वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनने वाले ई-वे हब में सिविल वर्क पर 169.37 करोड़ तथा इलेक्ट्रिकल वर्क में 23.81 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार, एचवीएसी पर 1.39 करोड़, 5 वर्षों के लिए मेंटिनेंस पर 4.86 करोड़ तथा यूपीपीसीएल द्वारा किए जाने वाले कार्यों को पूर्ण करने के लिए 49.86 करोड़ रुपए की रकम खर्च की जाएगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network