आगरा: जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक परिवार की लापरवाही के कारण एक बेजुबान जानवर की जान चली गई.
जानकारी के मुताबिक, एक परिवार हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार होकर ताज के दीदार करने के ताज नगरी आया था. इसी के चलते परिवार कार को पार्किंग में खड़ा कर ताज महल देखने चला गया, लेकिन परिवार ने अपने विदेशी नस्ल के डॉग को गाड़ी में ही छोड़ दिया. तेज धूप होने के कारण गाड़ी में गर्मी बढ़ गई.
सांस रुकने से डॉगी की मौत
बताया जा रहा है कि तेज धूप के कारण गाड़ी के अंदर बंद विदेशी नस्ल का डॉग बेचैन हो गया और छटपटाने लगा. ये कहा जा रहा है कि उसके गले में बंधी जंजीर हैंडब्रेक में फंस गई और उलझ गई. माना जा रहा है कि इसी वजह से उसकी सांस रुकी और डॉग ने दम तोड़ दिया.
फिलहाल गाड़ी में बंद डॉग का वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस कृत्य की कड़ी से कड़ी निंदा कर रहे हैं. वहीं इस घटना को लेकर ताजमहल पश्चिमी गेट के ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.