Friday 4th of April 2025

किसान का कमाल! फर्रुखाबाद में उगा दिए सेब, बादाम, अंजीर और नारियल, कमा रहे लाखों

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 12th 2023 02:57 PM  |  Updated: June 12th 2023 02:57 PM

किसान का कमाल! फर्रुखाबाद में उगा दिए सेब, बादाम, अंजीर और नारियल, कमा रहे लाखों

फर्रुखाबाद: आपने आज तक सुना होगा की सेब, बादाम, अंजीर की खेती पहाड़ी इलाके में ही होती है, लेकिन फर्रुखाबाद में एक ऐसा किसान है जिसने सेब की सीजनल फसलों की पैदावार जिले में करके दिखाई है. 

फर्रुखाबाद में हो रही सेब, बादाम, अंजीर और नारियल की खेती

कश्मीर और उत्तराखंड में होने वाले सेब की सीजनल फसलों की पैदावार को फर्रुखाबाद के बबलू राजपूत ने सीजनल फसलों की पैदावार कर असंभव काम को संभव कर दिखाया है. यही नहीं बबलू ने सेब, बादाम, अंजीर और नारियल के पेड़ भी उगा दिए हैं. 

फर्रुखाबाद में हिमाचल जैसे सेब

किसान बबलू राजपूत कमालगंज से 6 किलोमीटर दूर नगरिया देवधरापुर में रहते हैं. किसान के पास 10 बीघा खेत है जिसमें वो सेब, बादाम, अंजीर और नारियल की खेती कर रहा है. वहीं बबलू अब अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गये हैं. किसान ने कड़ी मेहनत से खेत में सेब का बगीचा लगाया है.  जिसमें सेब आ चुके है और अब फर्रुखाबाद में भी हिमाचल जैसे सेब की खेती होने लगी है. जिसे देखने के लिए लोग दूर दराज से पहुंच रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि इस गर्मी के मौसम में भी बबलू के खेत में सेब लगे हैं.

किसान बबलू राजपूत ने बताया कि फर्रुखाबाद में आलू, गेहूं और मक्के की खेती होती है. लेकिन उन्हें इससे हटकर कुछ करना था. जिसके बाद उन्होंने सेब की खेती करने का सोचा. फरवरी 2022 में बबलू राजपूत ने सेब की खेती की ओर कदम बढ़ाया और आज ये मुकाम हासिल कर लिया है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network