नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गौर सिटी स्थित गैलेक्सी प्लाजा की तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई, जिसके बाद लोग प्लाजा से कूदने लगे। बिल्डिंग से लोगों के कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटके हैं और तीसरी मंजिल से लोग कूद गए. इस वीडियो में तीसरी मंजिर से दो युवक और एक महिला शीशा तोड़कर बाहर कूदते हुए दिख रहे हैं।
#Watch Dramatic visuals Fire broke out on the third floor of galaxy plaza, gaur avenue 1, #GreaterNoida. People saved their lives by jumping from the building. @noidapolice pic.twitter.com/pAFL7KySYR
— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) July 13, 2023
इस मामले में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया और जल्द से जल्द राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उपचार देने की बात कही है।
#WATCH | "We received information that a fire broke out on the third floor of Galaxy Plaza at around 1:00 pm. Acting swiftly teams were sent...We doused off the fire within 20 mins. The two people who tried to escape from the window have sustained minor injuries...," says CFO,… https://t.co/JdQnu0qbV8 pic.twitter.com/fMYB9nsNOl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 13, 2023
वहीं आग लगने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। हालांकि, इस बारे में अभी मॉल मैनेजमेंट ने पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि एमसीबी के पास काफी तेज चिंगारी निकली थी। उसके बाद वहां पर धुआं-धुआं हो गया और देखते ही देखते आग फैलने लगी।