ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के लगभग 23 जिलों पर बाढ़ ने तबाही मचाई. इन 23 जिलों के 601 गांव बाढ़ के पानी में डूब गए. ये आंकड़ा राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है.
बाढ़ से हुई तबाही के बारे में जानकारी देते हुए राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि जो भी जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं उन जिलों के जिला अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. जिला अधिकारी बाढ़ के वजह से कृषि भूमि के जलमग्न होने और फसलों की बर्बादी का सर्वेक्षण करेंगे और राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट देंगे.
बाढ़ प्रभावित जिले
अमरोहा (45 गांव)
आज़मगढ़ (8)
बलिया (1)
बाराबंकी (4)
बस्ती (6)
बिजनौर (30)
बदायूँ (27)
फर्रुखाबाद (115)
फ़तेहपुर (4)
गोंडा (23)
गोरखपुर (4)
हरदोई (55)
कन्नौज (9)
कानपुर (3)
कासगंज (57)
लखीमपुर खीरी (26)
कुशीनगर (1)
मऊ (3)
मेरठ ( 40)
मुजफ्फरनगर (40)
शाहजहांपुर (14)
सीतापुर (6)
उन्नाव (80)
वहीं सरकार भी लगातार प्रभावित जिलों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने 1101 आश्रय स्थल बनाए हैं. साथ ही 1504 बाढ़ चौकियां भी बनाई गई हैं. इसी के साथ ही सरकार ने 2135 चिकित्सा टीमें भी बाढ़ प्रभावित जगहों में भेजी हैं.