Wednesday 5th of February 2025

‘करोड़ों की गाड़ी पीएम की, मेरी तो यह मारुति 800 है’, मनमोहन सिंह की सुरक्षा संभाल चुके योगी के मंत्री ने बताया वो किस्सा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 27th 2024 11:38 AM  |  Updated: December 27th 2024 11:38 AM

‘करोड़ों की गाड़ी पीएम की, मेरी तो यह मारुति 800 है’, मनमोहन सिंह की सुरक्षा संभाल चुके योगी के मंत्री ने बताया वो किस्सा

ब्यूरो: UP News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। 92 साल के मनमोहन सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सिंह ने दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है। मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर सत्तापक्ष व विपक्ष के नेताओं ने उन्हें याद किया। 

वहीं योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद किया।

 

मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड थे योगी के मंत्री

आपको बता दें कि योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण उस समय मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड थे, जब वह देश के प्रधानमंत्री थे। असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ बिताए समय को याद किया। उन्होंने एक किस्से का भी जिक्र किया।

मनमोहन सिंह को पसंद थी अपनी मारुति 800

असीम अरुण साल 2004 से लेकर 2006 तक तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह की सुरक्षा घेरे में तैनात थे। अरुण पीएम की क्लोज प्रोटेक्शन टीम में शामिल थे। उस समय डॉ. सिंह के काफी करीबी थे। 

 

असीम अरुण ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडीगार्ड रहा। एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है - क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम, जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता। यदि एक ही बॉडीगार्ड रह सकता है, तो साथ यह बंदा होगा। ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी।"

उन्होंने आगे लिखा, "डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी - मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी। मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- 'असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)।' मैं समझाता कि सर, यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है, लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलता, तो वे हमेशा मन भर उसे देखते। जैसे संकल्प दोहरा रहे हों कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है। करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है।"

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network