ब्यूरो: UP By-Election 2024: कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इरफान सोलंकी की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। लेकिन कोर्ट ने सजा पर रोक नहीं लगाई है। अब सीसामऊ सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। आपको बता दें कि 20 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव होगा।
क्यों खाली हुई थी सीसामऊ सीट?
8 नवंबर, 2022 को जाजमऊ थाने में एक महिला ने इरफान सोलंकी पर घर कब्जा करने की शिकायत से आगजनी का केस दर्ज कराया था। इसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने 7 जून 2024 को सोलंकी को दोषी पाते हुए सात साल की सजा सुना दी थी, इस कारण से उनकी विधायकी चली गई थी।
वहीं इस सीट से सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा है। बसपा ने सीसामऊ सीट से वीरेंद्र शुक्ला और भाजपा ने सुरुष अवस्थी को टिकट दिया है।