Saturday 5th of April 2025

CCTV: रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस और कार की आमने-सामने से टक्कर, 6 की मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 11th 2023 11:05 AM  |  Updated: July 11th 2023 11:05 AM

CCTV: रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस और कार की आमने-सामने से टक्कर, 6 की मौत

गाजियाबाद: जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक स्कूल बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. वहीं इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब 6 बजे हुआ. वहीं इस हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक स्कूल बस और टीयूवी की जोरदार टक्कर होती है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बस चालक गलत दिशा से आ रहा था. वहीं मेरठ की तरफ से आ रही कार गुड़गांव की तरफ जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मामला थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र का है.

बताया जा रहा है कि टीयूवी कार में सवार परिवार खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जा रहा था. कार में 8 लोग सवार थे. वहीं बताया जा रहा है कि स्कूल बस खाली थी और तेज रफ्तार से गलत दिशा से आ रही थी. बस बाल भारती स्कूल नोएडा की है.

फिलहाल बस के ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network