Saturday 21st of December 2024

शाहरुख और उसका दोस्त विदेश से लौटकर बने ठग, देश से बाहर नौकरी का लालच देकर की धोखाधड़ी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 21st 2024 05:40 PM  |  Updated: December 21st 2024 05:40 PM

शाहरुख और उसका दोस्त विदेश से लौटकर बने ठग, देश से बाहर नौकरी का लालच देकर की धोखाधड़ी

ब्यूरो: Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने हाल ही में दो ठगों को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी का सपना दिखाकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे। इन आरोपियों ने एक युवक को अजरबैजान में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था और इसके बदले 3 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने इनके पास से 22 फर्जी पासपोर्ट, दो पहचान पत्र और कई अन्य जाली दस्तावेज बरामद किए हैं।

  

इस पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब वैशाली सेक्टर 3 में रहने वाले 30 साल के दक्षिणांचल कुमार ने 19 दिसंबर को पुलिस में शिकायत कराई। उन्होंने बताया कि अजरबैजान में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई। शिकायत मिलते ही कौशांबी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने जल्द ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान दिल्ली के तुगलकाबाद के मनीष कुमार और अयोध्या के शाहरुख के रूप में हुई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network