Thursday 12th of December 2024

Gorakhpur: सीएम योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, जरुरतमंदों में भोजन-कंबल बांटे

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 11th 2024 12:47 PM  |  Updated: December 11th 2024 12:47 PM

Gorakhpur: सीएम योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, जरुरतमंदों में भोजन-कंबल बांटे

ब्यूरो: Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास कचहरी बस स्टेशन के पास धर्मशाला व रैन बसेरों का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने इस दौरान वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर मुहैया हो रही सुविधाओं की पड़ताल की। सीएम योगी ने कहा कि हर जरूरतमंद को सम्मानजनक आश्रय देने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए गए हैं, तो शहर में किसी कार्य से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए फ्री रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।

निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए। प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए और भोजन की व्यवस्था की जाए।

सीएम योगी ने इस दौरान धर्मशाला के नए रैन बसेरे का उद्घाटन भी किया। सभी रैन बसेरों में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कंबल व भोजन भी दिया। सीएम योगी ने रैन बसेरों के बाहर भी सैकड़ों लोगों को कंबल व भोजन देकर उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी सेवा को प्रतिबद्ध है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network