ब्यूरो: Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास कचहरी बस स्टेशन के पास धर्मशाला व रैन बसेरों का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने इस दौरान वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर मुहैया हो रही सुविधाओं की पड़ताल की। सीएम योगी ने कहा कि हर जरूरतमंद को सम्मानजनक आश्रय देने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए गए हैं, तो शहर में किसी कार्य से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए फ्री रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।
आज गोरखपुर में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।कोई भी सड़क के किनारे न सोए। यदि कोई मजबूर, बेसहारा सड़क किनारे सोता हुआ मिले, तो उसे तत्काल ससम्मान रैन बसेरे तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।सभी जनपदों को… pic.twitter.com/CSd4kwfJDN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 10, 2024
निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए। प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए और भोजन की व्यवस्था की जाए।
सीएम योगी ने इस दौरान धर्मशाला के नए रैन बसेरे का उद्घाटन भी किया। सभी रैन बसेरों में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कंबल व भोजन भी दिया। सीएम योगी ने रैन बसेरों के बाहर भी सैकड़ों लोगों को कंबल व भोजन देकर उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी सेवा को प्रतिबद्ध है।