Thursday 3rd of April 2025

CM योगी गोरखपुर के खिलाड़ियों को देंगे सौगात, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का करेंगे शिलान्यास, मिलेंगी ये सुविधा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 23rd 2023 09:34 AM  |  Updated: July 23rd 2023 09:34 AM

CM योगी गोरखपुर के खिलाड़ियों को देंगे सौगात, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का करेंगे शिलान्यास, मिलेंगी ये सुविधा

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज(रविवार) खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. सीएम गोरखपुर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से बनाए जाने वाले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे. जिससे आने वाले समय में खिलाड़ियों को बहुत फायदा होने की उम्मीद है. 

ये होगा बस्ती मंडल का पहला सिंथेटिक ट्रैक

जीडीए गोरखनाथ मंदिर के पास भाटी विहार कॉलोनी में दो एकड़ जमीन पर मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करेगा. जिसमें गोरखपुर सहित आसपास के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों की सुविधाएं मिलेंगी. मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण से खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा. बता दें कि गोरखपुर एवं बस्ती मंडल में यह पहला सिंथेटिक ट्रैक होगा. यहां क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए नेट पर अभ्यास का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से बनाए जाने वाले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास जनपद में दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने वाले हैं. गोरखनाथ मंदिर के निकट भाटी विहार कॉलोनी में बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास की तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री यहां लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में विभिन्न खेलों के अभ्यास के लिए सुविधा मिलेगी और खिलाड़ियों को इससे काफी लाभ मिलेगा. कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

जीडीए की ओर से करीब दो एकड़ क्षेत्रफल पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा. इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होने के साथ ही जीडीए शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया है. कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र छपवाने की तैयारी भी शुरू हो गई है.

मिलेंगी ये सुविधाएं

जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलीटों के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा. गोरखपुर एवं बस्ती मंडल में यह पहला सिंथेटिक ट्रैक होगा. इसके साथ ही बास्केटबॉल कोर्ट, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं टेबिल टेनिस कोर्ट में अभ्यास की सुविधा मिलेगी. क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए नेट पर अभ्यास का अवसर भी यहां उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के लिए भी अभ्यास कराया जाएगा, बहुउद्देशीय हाल का निर्माण किया जाएगा. इसमें स्क्वेश, जिम, जूडो, वेट लिफ्टिंग के अभ्यास की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

शूटिंग रेंज में अभ्यास का मिलेगा अवसर

सहायक अभियंता एके तायल ने बताया कि शूटिंग में हाथ आजमाने वाले खिलाड़ियों के लिए भी यहां सुविधा होगी। किसी सरकारी संस्था की ओर से पहला शूटिंग रेंज यहां स्थापित किया जाएगा। इसमें 10 मीटर स्पर्धा के लिए अभ्यास किया जा सकेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी?

जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जीडीए की ओर से मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. 23 जुलाई को इसका शिलान्यास किए जाने की संभावना है. कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network