Tuesday 14th of January 2025

Gorakhpur: गरीब महिला के इलाज के लिए पैसा देगी योगी सरकार, CM योगी ने दिए निर्दश

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 13th 2025 03:00 PM  |  Updated: January 13th 2025 03:00 PM

Gorakhpur: गरीब महिला के इलाज के लिए पैसा देगी योगी सरकार, CM योगी ने दिए निर्दश

ब्यूरो: Gorakhpur: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर तेज कार्रवाई करें। जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उन्हें अस्पताल की इस्टीमेट की प्रक्रिया की शीघ्रता से पूरा कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए।  

इस दौरान इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची एक महिला को सीएम योगी ने कहा कि पीजीआई लखनऊ से इस्टीमेट मंगवा लीजिए, इलाज का पैसा सरकार देगी।  

गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ सभागार में आयोजित जनता दर्शन में लगभग 100 लोगों से मुलाकात की। सीएम योगी ने एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए भरोसा देते हुए उनसे पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए। सभी लोगों को भरोसा दिया कि उनके रहते किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network