Sunday 19th of January 2025

Greater Noida Expressway Accident: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 10th 2024 01:10 PM  |  Updated: November 10th 2024 01:10 PM

Greater Noida Expressway Accident: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

ब्यूरो: Greater Noida Expressway Accident: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के मुताबिक, सड़क पर खड़े एक खराब ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार वैगनआर कार टकरा गई, जिससे हादसे में शामिल सभी लोग एक ही परिवार के थे।

    

पांच लोगों की मौत  

इस हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। कार के टकराते ही उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति को एक बार फिर से उजागर कर दिया है। ऐसी दुर्घटनाएं दर्शाती हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना कितना महत्वपूर्ण है और सड़क पर खड़े वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी क्यों आवश्यक है।

   

वहीं हादसे को लेकर ADCP ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि आज 10 नवंबर (रविवार) की सुबह थाना नॉलेज पार्क के सेक्टर 146 के पास खराब खड़े ट्रक में तेज गति से आ रही वैगनआर कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network