Noida Airport: कल से पहली बार नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर उतरेंगे विमान, 30 दिनों में 90 हवाई जहाज लैंड करने का टारगेट
ब्यूरो: Noida Airport: जेवर में तैयार हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार, 14 नवंबर से पहली बार विमानों की लैंडिंग की टेस्टिंग शुरू होने जा रही है। हर रोज यहां तीन विमानों की लैंडिंग का टेस्ट कराने के लिए चार्ट तैयार किया गया है। एयरपोर्ट पर 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक 90 विमानों की लैंडिंग का परीक्षण किया जाएगा।
आपको बता दें कि इंडिगो और अकासा एयरलाइंस के विमान फिलहाल रनवे पर लैंडिंग परीक्षण में शामिल होंगे। हर रोज इसकी रिपोर्ट सिविल एविएशन के डायरेक्टरेट जनरल को भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर 30 नवंबर से फुल मोड में ट्रायल शुरू करने के लिए डीजीसीए को एनओसी जारी की जाएगी। कल से शुरू होने वाले परीक्षण को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसका डेटा रोज डीजीसीए को भेजा जाएगा।
सामान्य रनवे से अलग है यहां का रनवे
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे को सामान्य एयरपोर्ट के रनवे से काफी लंबा बनाया गया है। ऐसा भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पहला रनवे 3900 मीटर लंबा बनाया गया है जबकि दूसरे एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई अधिकतम दो हजार मीटर से लेकर 2500 मीटर तक होती है। लंबे रनवे के कारण विमानों के लैंड करने और उड़ान भरने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।