Sunday 22nd of December 2024

Guru Teg Bahadur Martyr Day: सीएम योगी बोले- 'गुरु तेग बहादुर ने विदेशी आक्रांता के सामने नहीं झुकाया सिर'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 06th 2024 02:20 PM  |  Updated: December 06th 2024 02:28 PM

Guru Teg Bahadur Martyr Day: सीएम योगी बोले- 'गुरु तेग बहादुर ने विदेशी आक्रांता के सामने नहीं झुकाया सिर'

ब्यूरो:  Guru Teg Bahadur Martyr Day: सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। सीएम योगी ने सिख धर्मगुरु गुरु तेग बहादुर जी महाराज को अधर्म व अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक बताया। सीएम योगी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने देश और धर्म से हटकर कभी भी किसी विदेशी आक्रांता के सामने, किसी विधर्मी के सामने सिर नहीं झुकाया।

सिख पंथ के अनुयायियों ने अभय प्रदान किया - सीएम योगी  

सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि सिख पंथ के अनुयायियों ने अपनी साधना और सामर्थ्य से अपने कौम के साथ-साथ पूरे देश को और पूरे सनातन धर्म को न केवल सुरक्षा प्रदान की, बल्कि एक लंबे समय के लिए उन्हें अभय भी प्रदान किया।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा "महान सिख गुरुजनों का इतिहास आज भी स्वर्णाक्षरों में अंकित है, जो हम सभी को एक नई प्रेरणा प्रदान करता है, जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। सिख पंथ के नौवें गुरु, 'हिन्द दी चादर' गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म की रक्षा व मानवता की सेवा हेतु उनके योगदानों का स्मरण किया। गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के पावन बलिदान को कोटि-कोटि नमन!"

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network