Wednesday 1st of January 2025

UP News: हमीरपुर में जयपुर जैसा हादसा, पेट्रोल पंप के सामने हुई दो ट्रकों में टक्कर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 29th 2024 01:00 PM  |  Updated: December 29th 2024 01:00 PM

UP News: हमीरपुर में जयपुर जैसा हादसा, पेट्रोल पंप के सामने हुई दो ट्रकों में टक्कर

ब्यूरो: UP News:  उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार रात को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां पेट्रोल पंप पर दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि दो ट्रकों में भीषण आग लग गई। यह पूरा मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर स्थित पेट्रोल पंप का है। बताया जा रहा है कि सुमेरपुर मंडी के पास दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई।  

दोनों ट्रक ड्राइवर के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।  

  

सर्किल ऑफिसर राजेश कमल ने कहा, "सुमेरपुर मंडी के निकट दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद उनमें आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। एक ट्रक चालक के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, इसके लिए बचाव अभियान जारी है।" इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान के जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट की घटना हुई थी। इस घटना में 20 लोगों की मौत हुई थी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network