ब्यूरो: Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से शादी समारोह के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी समारोह में हंगामा तब बढ़ गया जब दुल्हे ने फेरों से ठीक पहले शादी करने से इंकार कर दिया। पूरा मामला माधौगंज का है, जहां बांगरमऊ से बारात आई थी। दुल्हे दीपेंद्र सिंह ने अचानक शादी न करने की घोषणा कर दी। लेकिन जब वजह सामने आई तो सभी लोग हैरान रह गए। जानकारी के मुताबिक शादी का कार्यक्रम माधौगंज के एक गेस्ट हाउस में चल रहा था।
शादी में जयमाला की रस्में पूरी हो चुकी थीं। लेकिन जैसे ही फेरों की तैयारी हो रही थी, दुल्हे के पास उसकी प्रेमिका का फोन आया। फोन पर प्रेमिका ने आत्महत्या करने की धमकी दी और इसी वजह से उसने शादी से इंकार कर दिया।
दुल्हे के इस फैसले से दुल्हन और उसके परिवार वाले हैरान और गुस्से में आ गए। उन्होंने गेस्ट हाउस में दुल्हे और उसके परिवार को रोक लिया फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में समझौता कराया।
दुल्हे के दोस्तों ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने फोन कर चेतावनी दी थी कि अगर वह शादी करेगा तो वह खुदकुशी कर लेगी। इसी डर के कारण दुल्हे दीपेंद्र ने शादी से इंकार कर दिया।